कई बार ऐसा होता है कि हम सफर नहीं कर पाते और हमारा टिकट भी कैंसिल नहीं हो पाता जिसके कारण हमारे सारे पैसे बर्बाद हो जाते हैं। लेकिन अब रेलवे ने एक नया नियम बनाया है जिसके तहत चार्ट बनने के बाद भी अगर टिकट कैंसिल कर आते हैं तो आपका सारा पैसा वापस मिल जाएगा।
लेकिन आपको टिकट रिफंड के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ेगा जिसे रेलवे ने बनाया है। इंडियन रेलवे ने यह जानकारी अपने एक ट्विट के जरिए शेयर की है।
ट्रेन यात्रियों के लिए रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक खुशखबरी शेयर कि है। आईआरसीटीसी ने ट्विटर हैंडल के जरिए एक वीडियो शेयर कर बताया कि, रेलवे बिना यात्रा किए या आंशिक रूप से यात्रा किए गए टिकटों को कैंसल करने पर रिफंड देता है। इसके लिए आपको रेलवे के नियमों के अनुसार, टिकट डिपॉजिट रसीद यानि की TDR जमा करना होता है।
अगर आपके पास टीडीआर नहीं होगा तो आपको रिफंड मिलने में परेशानी हो सकती है।
TDR फाइल तक कैसे पहुंचें जानें-
सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहां जाने के बाद आपको माई अकाउंट ऑप्शन मिलेगा। ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर My transaction पर क्लिक करें। अब यहां पर आपको TDR फाइल का ऑप्शन मिल जाएगा।
टीडीआर प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको आपका पूरा रिफंड दिन मिल जाएगा और आपको किसी भी तरह की परेशानी भी नहीं होगी। ऐसे चार्ट बनने के बाद भी टिकट कैंसिल करने पर पूरे पैसेेेेे मिल जाएंगे।