Latest Posts

IPL में इलेक्ट्रीशियन के बेटे ने मचाया धमाल,पिता के सपने साकार करने के लिए बेटा बन गया क्रिकेटर,जानिए तिलक वर्मा की कहानी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल 2023 के मैच में एक समय पर मुंबई इंडियंस का स्कोर 5.2 ओवर में 20 रन पर 3 विकेट था और उसकी हालत बेहद नाजुक थी.

इसके बाद क्रीज पर इलेक्ट्रीशियन के बेटे तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते हैं. तिलक वर्मा ने मुश्किल हालात में मौके का फायदा उठाते हुए मुंबई इंडियंस के लिए नंबर 5 पर 46 गेंदों में 84 रनों की विस्फोटक पारी खेल दी. तिलक वर्मा की इस पारी में 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे.

- Advertisement -

images 2023 04 03T174316.676

टीम इंडिया को मिल गया भविष्य का स्टार बल्लेबाज

तिलक वर्मा की इस विस्फोटक पारी की चारों तरफ चर्चा हो रही है. तिलक वर्मा को टीम इंडिया के भविष्य का स्टार बल्लेबाज भी बताया जा रहा है, क्योंकि 20 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद नंबर 5 पर ऐसी विस्फोटक पारी खेलना हर किसी के बस की बात नहीं होती. तिलक वर्मा ने नेहल वढेरा (13 गेंदों पर 21 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 50 रन और अरशद खान (नौ गेंदों पर नाबाद 15 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 17 गेंदों पर 48 रन की अटूट साझेदारी की. सिराज (चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट) की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मुंबई की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और उसकी टीम पावर प्ले में केवल 29 रन बना पाए और इस बीच उसने तीन विकेट गंवाए.

images 2023 04 03T174307.956

बेटे के सपने का साकार नहीं कर सकते थे इलेक्ट्रीशियन पिता

20 साल के तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले वर्मा को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जैसी टीमों ने भी बोली लगाई थी. तिलक वर्मा के पिता पेशे से इलेक्ट्रीशियन थे. वह आर्थिक रूप से इतने कमजोर थे कि वह अपने बेटे के सपने का साकार नहीं कर सकते थे.

images 2023 04 03T174223.375

तिलक वर्मा के पिता नम्बूरी नागराजू अपने बेटे को क्रिकेट अकादमी भेजने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन उनके कोच सलाम बायश ने उनके सभी खर्चों को वहन किया, जिसके दम पर आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. तिलक वर्मा को इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय उसके कोच सलाम बायश को जाता है. तिलक वर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके कोच सलाम बायश ने उन्हें कोचिंग के अलावा भोजन और जरूरत पड़ने पर अपने घर में रहने के लिए भी जगह दी.

The post IPL में इलेक्ट्रीशियन के बेटे ने मचाया धमाल,पिता के सपने साकार करने के लिए बेटा बन गया क्रिकेटर,जानिए तिलक वर्मा की कहानी first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss