इस साल आईपीएल में 10 टीमें खेलती हुई नजर आएगी। फैंस आईपीएल को लेकर खास उत्साह में हैं और सोशल मीडिया पर भी फैंस का उत्साह साफ देखने को मिल रहा है। आज का आईपीएल का मैच शुरू हो रहा है और इसको लेकर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस साल दो नई टीमें लखनऊ और गुजरात मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे और इन दोनों टीमों में कई ऐसे खास खिलाड़ी हैं जो कि धमाल मचा सकते हैं।
पिछले 2 सालों से आईपीएल का मैच अच्छे से नहीं हो सका क्योंकि आईपीएल के ऊपर कोरोनावायरस का साया छाया हुआ था।
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने अपनी-अपनी टीमों को मैनेज करने की चुनौती होगी। वैसे तो केएल राहुल ने कप्तानी आईपीएल में किया है लेकिन हार्दिक पांड्या के पास कप्तानी का किसी भी तरह से अनुभव नहीं है।अब देखना होगा कि हार्दिक पांड्या आईपीएल में कितना कमाल दिखा पाते हैं।
लखनऊ के कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि इस साल धमाल मचा सकते हैं। तो आज हम आपको बताने वाले हैं लखनऊ के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में……
1. मार्कस स्टोइनिस (लखनऊ): ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर दिन रहने पर गेंद या बल्ले दोनों से मैच पलटने में माहिर है। स्टोइनिस पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ बिग बैश लीग में भी अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्टोइनिस, वार्नर और मिचेल मार्श जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीत पाया था।
2. मनीष पांडे: मनीष पांडे को लखनऊ ने चार करोड़ 60 लाख रुपये में खरीदा। आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में पांडे का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा था। 2020 और 2021 में तो उन्हें कुछ मैचों से ड्रॉप भी किया गया, लेकिन इससे इस बल्लेबाज का महत्व कम नहीं हुआ।
3. जेसन होल्डर: वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर पिछले दो सीजन में किसी भी टीम की पहली पसंद नहीं रहा। हमेशा होल्डर को किसी ने किसी के रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया। इसके बावजूद होल्डर ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। 2020 आईपीएल में होल्डर ने सात मैच खेले, जिसमें वह दो बार नाबाद रहे।