महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है और अब कप्तानी रविंद्र जडेजा करेंगे। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी साल 2008 के पहले सीजन से लेकर साल 2021 के सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रहे हैं।

बीच में दो साल जब सीएसके सस्पेंड हुई तब धोनी ने राइंजिंग पुणे सुपरजाएंट की एक सीजन में कप्तानी की थी। इस तरह महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के अभी तक के 14 सीजन में से 13 सीजन में कप्तानी कर चुके हैं।

वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को रवींद्र जडेजा के रूप में तीसरा कप्तान मिलने जा रहा है। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी सुरेश रैना ने भी किया है।

रैना ने छह मैचों में सीएसके का जिम्मा संभाला. इसके तहत आईपीएल और चैंपियंस लीग में कप्तान बने. चैंपियंस लीग में तो उनकी कप्तानी में धोनी भी खेले थे. सुरेश रैना की कप्तानी में सीएसके ने छह मैच खेले और दो जीते व तीन हारे. एक टाई रहा. रैना सबसे पहले 2010 में इस टीम के कप्तान बने थे. 2019 में भी उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी।

बता दे कि रवींद्र जडेजा के द्वारा पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल की कप्तानी की जाएगी। सभी को उम्मीद है कि रविंद्र जडेजा इस आईपीएल मैच में अच्छा करेंगे और उनसे यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि रवींद्र जडेजा की कप्तानी में टीम फिर से जीत हासिल करेगी। आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन ऑल राउंडर बन चुके हैं।