आईआरसीटीसी के द्वारा अक्सर कई ऐसे खास टूर पैकेज लाए जाते हैं,जिसकी मदद से लोग काफी कम पैसे में कई जगहों पर यात्रा करते हैं। बीच में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे थे जिसको देखते हुए आईआरसीटीसी ने सभी टूर पैकेज को रद्द कर दिया था।
लेकिन एक बार फिर से देश में कोविड-19 के मामले लगातार कम हो रहे हैं जिसको देखते हुए रेलवे ने अपने टूर पैकेज को फिर से शुरू कर दिया है। इसी बीच रेलवे ने एक बहुत ही खास टूर पैकेज लाया है।
आईआरसीटीसी काफी कम खर्च में कई महत्वपूर्ण जगहों की सैर कराता है।IRCTC ने विशाखपट्नम से तिरुपति और माता वैष्णोदेवी मंदिर के लिए विशेष हवाई पैकेज शुरू किया है।
15 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक ‘Tirupati Balaji Darshanam’ पैकेज में शामिल किए जाने वाले गंतव्यों में तिरुपति, कनिपकम, श्रीनिवास मंगपुरम, श्रीकालहस्ती, तिरुचनूर और तिरुमाला शामिल हैं। इस टूर पैकेज के लिए आपको अगर एक व्यक्ति को जाना है तो ₹19000 देना होगा। अगर आप डबल व्यक्ति जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति के हिसाब से ₹15000 देने होंगे।
आपको बता दें कि सिंगल व्यक्ति का ₹19000 लगेगा और डबल व्यक्ति का 15000 और ट्रिपल व्यक्ति का भी 15000 ही लगेगा.अगर आप 3 लोग एक साथ जा रहे हैं तो भी आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से ₹15000 ही देने होंगे।
‘अमृतसर और धर्मशाला के साथ माता वैष्णो देवी की यात्रा’ में शामिल किए जाने वाले स्थलों में अमृतसर, धर्मशाला और माता वैष्णो देवी शामिल हैं। जानकारी के लिए यह बता दें कि यह टूर पैकेज 22 मई से लेकर 28 मई तक का होगा।
सिंगल, डबल और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति लागत 42,100 रुपये, 32,675 रुपये और 31,760 रुपये है।
पैकेज में क्या है शामिल-
आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको इकोनॉमी क्लास में यात्रा कराया जाएगा और इसके साथ ही साथ शाकाहारी भोजन कराया जाएगा। इस टूर पैकेज में आपको ठहरने का व्यवस्था थ्री स्टार होटल में कराया जाएगा। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको और भी कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी