Latest Posts

IRCTC के जैसे अब यूपी रोडवेज की बसों में भी ऑनलाइन टिकट बुक करने का मिलेगा सुविधा,देखें डिटेल्स

यूपी रोडवेज की बस से अब आईआरसीटीसी के तर्ज पर बुक की जाएगी। अब ऑनलाइन यूपी रोडवेज की बसों को भी बुक किया जा सकता है। बसों के ऑनलाइन बुक करने की सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी आसानी होने लगेगी और साथ ही साथ घर बैठे यात्री अपना सीट बुक कर पाएंगे।

इस ऐप का नाम ऑनलाइन यूपीएसआरटीसी डॉट कॉम रखा गया है। यहां यात्री आईडी बनाए बिना भी सीटों की एडवांस, तत्काल में बुकिंग करा सकते है। यात्री मोबाइल नंबर डालकर भी सीटें बुक करा सकेंगे।

- Advertisement -

आपको बता दें कि परिवहन निगम ने नया ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए एप लॉन्च कर दिया है। 24 फरवरी के रात 12:00 बजे से यह ऐप शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में 774 एसी बसों में 212 रूटों पर संचालित बसों के लिए यह सेवा शुरू की गई है।

प्रबंधक आईटी यजुवेंद्र सिंह बताते हैं कि निगम की आनलाइन बुकिंग की खासियत होगी कि टिकट निरस्त कराने पर तीन दिनों में पैसा तय खाते में पहुंच जाएगा।

पहले चरण में इन बसों में बुकिंग शुरू होगी-

रोडवेज की AC केटेगरी की सभी बसों में यात्रियों को ऑनलाइन सीट बुकिंग करने की सुविधा दी जाएगी। इनमें पवनहंस, पिंक बस, स्लीपर कोच, एसी जनरथ, वाल्वो, स्कैनिया, शताब्दी आदि बसों के यात्री ऑनलाइन सीट बुक करा पाएंगे। यह सुविधा लागू होने से अब लोगों को काफी लंबे समय तक रोड पर खड़े होकर इलेक्ट्रिक बसों का इंतजार नहीं करना होगा।  अब ऑनलाइन टिकट बुक कर लेंगे और समय का जानकारी ऑनलाइन ही मिल जाएगा।

Latest Posts

Don't Miss