आप अगर भगवान राम से जुड़े कई खास जगहों की यात्रा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही खास है। आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के द्वारा देखो अपना देश अभियान के तहत एक बार फिर से भगवान राम से जुड़ी सभी खास जगहों की यात्रा के लिए एक ट्रेन चलाई जाएगी।
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की यह यात्रा 19 रात और 20 दिनों तक की होगी। इस ट्रेन के जरिए आप भगवान राम से जुड़े कई जगहों की यात्रा कर सकते हैं।
ऐसे में यदि आप भगवान राम के भक्त हैं तो फिर इस यात्रा के जरिए आप कई धार्मिक स्थल घूम सकते है।
कहां-कहां की कर सकेंगे यात्रा?
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी के द्वारा भगवान राम से जुड़े सभी जगहों की यात्रा बहुत ही कम खर्च में कराया जाएगा। इसके लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी आप अगर टिकट बुकिंग कराना चाहते हैं तो जल्द से जल्द इसके लिए टिकट बुकिंग करा सकते हैं।
यदि आप भी श्री रामायण यात्रा का पैकेज लेते हैं तो फिर आपको भी अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम की यात्रा कर सकते हैं.
इसके लिए यात्रा की शुरुआत 24 अगस्त, 2022 को हो रही है. IRCTC ने ट्वीट करके जानकारी दी है, ”भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन श्री रामायण यात्रा। 20 दिन और 19 रात की यात्रा दिल्ली से 24/8/ 2022 शुरू होगा । इसके टिकट बुकिंग शुरू हो गई है।
जानिए कितने रुपये देने होंगे?
भगवान राम से जुड़े इस यात्रा पैकेज में आपको ₹73500 देने होंगे। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर एस के लिए टिकट बुकिंग कर सकते है।