अक्सर आईआरसीटीसी के द्वारा घूमने के लिए कोई खास टूर पैकेज लाए जाते हैं जिसके माध्यम से कम खर्च में कई अच्छी जगहों की यात्रा लोग कर पाते हैं। गर्मी की छुट्टियों से लेकर हर त्योहारी सीजन में आईआरसीटीसी खास टूर पैकेज लाता है।
आप अगर छुट्टियों में गोवा घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और आप सोच रहे हैं कि कम खर्च में आप गोवा का शहर कर सके तो irctc आपके लिए एक खास टूर पैकेज लाया है। आपको बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको बहुत ही कम खर्च में गोवा उसके खूबसूरत वादियों और साथ ही साथ समुंदर किनारे छुट्टियों का लुफ्त उठाने का मजा मिलेगा।
यह टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 24,660 रुपये है. इसके लिए आपको रायपुर से फ्लाइट पकड़ना होगा।
इस पैकेज के दौरान उत्तरी गोवा में कलंगुट बीच, अंजुना बीच, वागाटोर बीच, फोर्ट अगुआडा और दक्षिण गोवा में बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस, मीरामार बीच, मंगुशी मंदिर, मंडोवी रिवर क्रूज आदि जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
कब से शुरू होगी यात्रा?
आपको बता दें कि यह टूर पैकेज 15 अगस्त 2022 से शुरू होगी और 18 अगस्त 2022 तक चलेगी। पैकेज के खर्च की बात करें तो कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 24,660 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी पर 24,840 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं सिंगल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 29,825 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 22,080 रुपये और 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 21,710 रुपये चार्ज है। बता दें कि इस टूर पैकेज में आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।
पैकेज का नाम- Goa Delights Ex Raipur
प्रस्थान करने की तारीख – 15 अगस्त 2022
ट्रैवलिंग मोड – फ्लाइट
एयरपोर्ट से डिपार्चर टाइम- Raipur Airport 10:40 Hrs on 15.08.2022