J&K की यात्रा आसान होने वाली है।भारतीय रेलवे के द्वारा लगातार यात्रियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी किया जा रहा है। कोविड-19 के केस में कमी आने के बाद रेलवे ने ट्रेनों को धीरे धीरे शुरू करना स्टार्ट कर दिया है। लेकिन अभी भी बहुत सारी ट्रेनें बंद पड़ी है जिसे रेलवे धीरे-धीरे शुरू करेगा।
कोविड-19 के बाद जब ट्रेन शुरू हुई उसके बाद रेलवे लगातार यात्रियों के सुविधाओं में बढ़ोतरी करने का प्रयत्न करने लगा है। ट्रेनों में आधुनिक कोच लगाने से लेकर कई तरह के आधुनिक व्यवस्थाएं ट्रेनों में रेलवे के द्वारा किया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर से उत्तर प्रदेश की यात्रा अब काफी आसान होने वाली है। आपको बता दें कि रेलवे ने लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए 2 मई से जम्मू कश्मीर के उधमपुर तथा वाराणसी के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने वाला है
आनंद विहार टर्मिनल-बनारस विशेष ट्रेन (04052/04051) :
आपको बता दें कि सप्ताह में 2 दिन चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में AC coach लगाए जाएंगे।
एक मई से 27 जून तक आनंद विहार टर्मिनल से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को रात 11 बजे और बनारस से प्रत्येक सोमवार और शनिवार को शाम साढ़े पांच बजे चलेगी। आपको बता दें कि इस ट्रेन का स्टॉपेज कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज तथा भदोही होगा।
आनंद विहार टर्मिनल-ऊधमपुर विशेष ट्रेन (04053/04054) :
आपको बता दें कि यह ट्रेन 2 मई से चलाई जाएगी और यह पूरी तरह से वातानुकूलित होगी।
आनंद विहार टर्मिनल से हर सोमवार और बृहस्पतिवार को रात 11 बजे और ऊधमपुर से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रात 9.40 बजे चलेगी। रास्ते में इनका ठहराव गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर, जगाधरी, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी और जम्मूतवी होगा।