Lata Mangeshkar :लता मंगेशकर जी के निधन पर देश में 2 दिन का राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है. देश का राष्ट्रीय ध्वज 2 दिन तक आधा झुका रहेगा. आपको बता दें कि लता मंगेशकर जी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. लता मंगेशकर जी के निधन से पूरा देश टूट गया है और पूरे देश में शोक की लहर है.
Lata Mangeshkar : काफी लंबे समय से बीमार थी लता मंगेशकर जी
बता दे कि लता मंगेशकर जी काफी लंबे समय से बीमार चल रही थी और आज रविवार 6 फरवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली. उनकी मृत्यु से देश को अपूरणीय क्षति हुई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई बड़े नेताओं ने लता मंगेशकर जी के निधन पर शोक जताया है.
लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर, 1929 को इंदौर में हुआ था. वह भारत की सबसे लोकप्रिय और आदरणीय गायिका थीं. जिनका छह दशकों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा पड़ा है. आपको बता दें कि उनके शरीर का कोई अंग बीमारी के कारण खराब हो गए थे.
लता मंगेशकर जी की जादुई आवाज के भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग दीवाने थे. लता मंगेशकर जी और आशा भोंसले दोनों बहने गायकी में एक बड़ी कामयाबी हासिल किए थे आज लता मंगेशकर जी के निधन के बाद भारत ने अपने सबसे कीमती गायक को खो दिया है. लता मंगेशकर जी के पिता के मृत्यु के बाद उन्होंने काफी संघर्ष किया और मुंबई आने के बाद उन्होंने मुकाम हासिल किया था. आज भारत को एक अपूरणीय क्षति हुई है.