Latest Posts

Passport Office Recruitment 2022:भारत सरकार ने इन विभाग में निकली बंपर वेकन्सी,मिलेंगी लाखो सैलरी

केंद्रीय पासपोर्ट संगठन, विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अधीनस्थ कार्यालय में Passport Officers और सहायक पासपोर्ट अधिकारी के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।

इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।आप अगर फॉर्म भरना चाहते हो तो जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है।

- Advertisement -

पासपोर्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट passportindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अगस्त तय की गई है।

वैकेंसी डिटेल
– पासपोर्ट अधिकारी (मदुरै) – 1 पद

– सहायक पासपोर्ट अधिकारी
1. अमृतसर – 1 पद
2. बरेली – 1 पद
3. जालंधर – 1 पद
4. जम्मू – 1 पद
5. नागपुर – 1 पद
6. पणजी – 1 पद
7. रायपुर – 1 पद
8. शिमला – 1 पद
9. श्रीनगर – 1 पद
10. सूरत – 1 पद
11. अहमदाबाद – 1 पद
12. चंडीगढ़ – 1 पद
13. दिल्ली – 2 पद
14. गुवाहाटी – 1 पद
15. हैदराबाद – 1 पद
16. जयपुर – 1 पद
17. कोलकाता – 2 पद
18. कोझीकोड – 1 पद
19. मुंबई – 2 पद
20. पुणे – 1 पद

शैक्षिक योग्यता
1. पासपोर्ट अधिकारी – इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो.

इसके अलावा उनके पास 9 साल का कार्य अनुभव होना भी अनिवार्य है.

2. सहायक पासपोर्ट अधिकारी – अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन कर रखी हो. इसके अलावा उसके पास 5 साल का कार्य अनुभव भी हो.

अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

सैलरी
1. पासपोर्ट अधिकारी – 78800 रुपए से लेकर 209200 रुपए
2. सहायक पासपोर्ट अधिकारी – 67700 रुपए से लेकर 208700 रुपए

Latest Posts

Don't Miss