Petrol-Diesel Price :महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। आज फिर पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर में बढ़ोतरी होने के कारण लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ महीनों से विधानसभा चुनाव के कारण पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर थी लेकिन एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

सरकारी तेल कंपनियों के द्वारा आज पेट्रोल डीजल की कीमतें निर्धारित कर दी गई है और आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में सीट से बढ़ोतरी हुई है।

दिल्‍ली में पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. पिछले एक सप्‍ताह में पेट्रोल की कीमतों में चार रुपये का इजाफा हो चुका है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली पेट्रोल 99.41 रुपये और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई पेट्रोल 114.19 रुपये और डीजल 98.50 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई पेट्रोल 105.18 रुपये और डीजल 95.33 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता पेट्रोल 108.85 रुपये और डीजल 93.92 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी बढ़ गए रेट

– नोएडा में पेट्रोल 99.48 रुपये और डीजल 91.11 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 99.26 रुपये और डीजल 90.92 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 86.33 रुपये और डीजल 80.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 110.03 रुपये और डीजल 95.18 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

रोजाना सुबह 6:00 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी कर दी जाती है। आप रोजाना सुबह 6:00 बजे पेट्रोलियम कंपनियों की वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल डीजल की कीमतों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।