अभी अगर सरकारी नौकरी का तैयारी करते हैं और कोई सरकारी फॉर्म आने का इंतजार कर रहे हैं, तो भारतीय रेलवे में आपको नौकरी करने का सुनहरा मौका है। बता दें कि आई टी आई की है युवाओं को रेलवे नौकरी का सुनहरा मौका दे रहा है।
संबंधित ट्रेडों में आईटीआई प्रमाण पत्र के साथ 10 वीं पास करने वाले उम्मीदवारों के पास इस अवसर का लाभ उठाने का सुनहरा मौका है। भारतीय रेल की उत्पादन इकाई सवारी डिब्बा कारखाना, चेन्नई (इंटीग्रल कोच फैक्ट्री-आईसीएफ) ने आवेदन आमंत्रित किए है।
आपको बता दें कि इस भर्ती के जरिए अपरेंटिस के पदों पर 876 पद भरे जाएंगे। जारी अधिसूचना के अनुसार, यह भर्ती साधारण 10वीं पास यानी फ्रेशर्स व आईटीआई सर्टिफिकेट धारक दोनों युवाओं के लिए है। आप अगर फॉर्म भरना चाहते हैं तो रेलवे की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं और साथ ही साथ इस से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
Railway Recruitment 2022
वैकेंसी डिटेल
कुल पदों की संख्या : 876 पद
सामान्य वर्ग के लिए : 404 पद
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए : 239 पद
अनुसूचित जाति वर्ग के लिए : 132 पद
अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए : 67 पद
पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए : 34 पद
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर Railway ICF Apprentice Recruitment 2022 के लिए 26 जुलाई 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस में भर्ती मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु कम से कम 15 साल और ज्यादा से 24 साल होना चाहिए। हालांकि एससी और एसटी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।