RBI Grade B Recruitment 2022: आप अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और किसी बहाली के आने का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बंपर वैकेंसी निकाली है।
उम्मीदवार 28 मार्च 2022 से आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं भर्ती (RBI Grade B Recruitment 2022) के लिए आवेदन की लास्ट डेट 18 अप्रैल 2022 रहेगी.
भर्ती के लिए जारी अधिसूचना (RBI Grade B Notification 2022) के अनुसार ग्रेड बी के कुल 294 पद भरे जाएंगे. अब तो बता दें कि इस पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर लिया जाएगा।
परीक्षा 28 मई से 6 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी.
पदों के लिए ग्रेजुएशन अथवा पोस्ट ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. वहीं भर्ती के लिए आयु सीमा की बात करें तो यह 21 से 30 वर्ष है. हांलाकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी जाएगी. फिलहाल भर्ती संबंधी सभी रिटेल के लिए उम्मीदवारों को विस्तृत अधिसूचना का इंतजार करना होगा. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर नजर रखनी चाहिए.
बता दें कि यह सारे पद ग्रेड बी के लिए है। इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आपको ग्रेजुएशन करना होगा और साथ ही साथ आपका परीक्षा और इंटरव्यू भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दौरान दिया जाएगा। परीक्षा और इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी। जाति विशेष के आधार पर इसमें विशेष कैटेगरी को छूट दिया जाएगा।