आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो यह खबर आपके लिए काफ़ी खास है, क्युकी बहुत जल्द बड़ी संख्या में बड़ी वेकन्सी आने वाली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले सप्ताह 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में केंद्र सरकार के विभागों में 70 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी।
किस पद के लिए ली जाएगी यह पता नहीं है। आने वाले दिनों में इसका विस्तृत विज्ञापन एसएससी की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
उसकी ओर से नियमित कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल), कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल), सशस्त्र सेना पुलिस बल (सीएपीएफ) और सेलेक्शन पोस्ट के तहत भर्ती की जाती है। इन भर्तियों का सालभर का कार्यक्रम (शेड्यूल) पहले से तय है। जो विज्ञापन निकल चुके हैं, उन पर भर्ती चल रही है।
इसी बीच 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद सभी भर्ती बोर्ड सक्रिय हो गए हैं। इस तरह 70 हजार अतिरिक्त पदों पर भर्ती का लक्ष्य एसएससी को दिया गया है। इसकी सूचना एसएससी ने वेबसाइट पर जारी कर दी है।
आपको बता दें कि आप परीक्षा कब आयोजित काय की जाएगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है लेकिन इसके बारे में अधिकारियों का कहना है कि बहुत ही जल्द वेबसाइट पर इसके लिए जानकारी आएगी.