Latest Posts

Today Weather Update:उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी,चलेंगी तेज हवाएं

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। तेज हवाओं ने मौसम में सर्दी का अनुभव कराना शुरू कर दिया है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि सुबह का टेंपरेचर भी काफी कम हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

प्रदेश में एक तरफ जहां धूल भरी आंधी चलने से लोगों की परेशानियां बढ़ रही है वहीं दूसरी तरफ पारा भी गिर गया है।अब कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने दावा किया है कि आने वाले 24 घंटे के भीतर मौसम के बदलाव को झेलना होगा।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटा में मेरठ के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी के बाद प्रदेश में मौसम ठीक था लेकिन एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

फरवरी महीने के अंंतिम दिनों में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इस हिसाब से मार्च के तीसरे सप्ताह तक अधिकतम तापमान 36- 37 और न्यूनतम 16-17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश बिहार झारखंड और वेस्ट बंगाल में भी देखने को मिलेगा।इन सभी जिलों में तेज बारिश की संभावना है और साथ ही साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना बन रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण एक बार फिर से ठंड बढ़ेगी जिसका साफ असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा।

Latest Posts

Don't Miss