मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूसरे कार्यकाल का शपथ ग्रहण करने के बाद उत्तर प्रदेश के विकास के साथ-साथ युवाओं को रोजगार देने की कवायद शुरू कर दी है।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि आने वाले 100 दिनों के अंदर उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जाए और 100 दिनों के अंदर बहाली की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।
मुख्यमंत्री ने एक बैठक करके आदेश दिया है कि 100 दिनों के अंदर तक हजार पुलिसकर्मियों की बहाली हर हाल में हो जाने चाहिए। उन्होंने राज्य में गुंडे मवाली ओ से निपटने के लिए आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने आज नवरात्रि के अवसर पर विशेष पुलिस बल बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों में तैनात रहने के कहा है । मनचलों पर विशेष ध्यान रखने के लिए मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है।
कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए 5381 नए पद सृजित किए जाएंगे। ये पद पुलिस विभाग की साइबर क्राइम, फोरेंसिक साइंस, सोशल मीडिया, एसटीएफ व एटीएस जैसी इकाइयों और नए खोले गए थानों के लिए होंगे।
एडीजी व आईजी के3-3, डीआईजी के 6, एसपी के 32
इनमें 86 पद राजपत्रित श्रेणी के और 5295 पद अराजपत्रित के होंगे। इससे संबंधित प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि राजपत्रित श्रेणी के पदों में अपर पुलिस महानिदेशक के 3, पुलिस महानिरीक्षक के 3, पुलिस उप महानिरीक्षक के 6, पुलिस अधीक्षक के 32, अपर पुलिस अधीक्षक के 7, पुलिस उपाधीक्षक के 35 पद शामिल हैं।
अराजपत्रित श्रेणी के 5295 पदों में निरीक्षक के 179, उप निरीक्षक पुरुष के 408, महिला के 79, सशस्त्र पुलिस के निरीक्षक के 45, सहायक उप निरीक्षक के 2999, निरीक्षक बिगुलर के 2, उप निरीक्षक बिगुलर के 18, रेडियो निरीक्षक का 1, रेडियो उप निरीक्षक के 2, हेड ऑपरेटर के 9, ऑपरेटर के 12, सहायक परिचालक के 14, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के 41, ग्रेड-बी के 695, ग्रेड-सी के 286, प्रोग्रामर ग्रेड-2 के 103, निरीक्षक एमटी का 1, उप निरीक्षक गोपनीय के 29, उप निरीक्षक एम के 17, सहायक उप निरीक्षक एम के 44, निरीक्षक लेखा के 1, उप निरीक्षक लेखा के 18 सहायक उप निरीक्षक लेखा के 18, चतुर्थ श्रेणी के 264 व ट्रेडमैन के 10 पद शामिल हैं।