वैश्विक का स्तर पर कच्चे तेलों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और कच्चे तेलों का दाम आसमान छू रहा है। आज तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल डीजल की कीमतों में 80 पैसो की बढ़ोतरी हो गई है।
इसी के साथ देश के तमाम राज्यों में भी ईंधन (Fuel) के रेट बढ़ गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
राजधानी लखनऊ सहित यूपी के प्रमुख शहरों में कितने बढ़े पेट्रोल-डीजल के रेट
नई दरों के साथ ताजनगरी आगरा में आज पेट्रोल 95.60 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर बेचा जा रहा है. गोरखपुर में आज पेट्रोल 96.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मेरठ में पेट्रोल के दाम 95.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.34 रुपये प्रति लीटर है. कानपुर की बात करें तो यहां पेट्रोल 95.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.30 रुपये प्रति लीटर पर आज बेचा रहा है. वहीं गाजियाबाद में पेट्रोल 96.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.61 रुपये प्रति लीटर पर खरीदा जा सकता है. नोएडा में आज पेट्रोल के दाम 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.95 रुपये प्रति लीटर हैं.
बता दें कि रोजाना सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी होती है। आप रोजाना सुबह 6:00 बजे से sms के जरिए या फिर वेबसाइट पर जाकर पेट्रोल डीजल की कीमतों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।