हमारे देश में रोजाना पेट्रोल डीजल और खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यूपी के स्कूल के फीस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कोरोनावायरस के संक्रमण के समय स्कूलों में फीस बढ़ोतरी पर योगी सरकार ने रोक लगा दी थी, लेकिन अब योगी सरकार ने स्कूलों की फीस में बढ़ोतरी के रूप हटा दिया है और आदेश दिया है कि फीस में 10% तक बढ़ोतरी हो सकती है।

इसकी अनुमति यूपी सरकार ने प्रदान कर दी है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएससी बोर्ड के सभी स्कूलों को इस आदेश में शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि यह आदेश अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने जारी किया।

फीस बढ़ाने की पाबंदी हटी-

बीते दो शैक्षिक सत्रों वर्ष 2020-21 और वर्ष 2021-22 में कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल फीस नहीं बढ़ाई गई थी।लेकिन इस नए सत्र में सरकार ने आदेश जारी किया है कि स्कूल 10% फीस बढ़ा सकते हैं। लेकिन यह भी आदेश जारी हुआ है कि मनमानी तरीके से खींचना बढ़ाया जाए वरना स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

फीस बढ़ाने का फार्मूला-

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि
वह शैक्षिक सत्र 2022-23 में फीस बढ़ोतरी के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक को आधार माना जाए। उन्होंने कहा कि 10% से ज्यादा फीस नहीं बढ़ाई जा सकती है। अगर कोई स्कूल 10% से ज्यादा फीस बढ़ाया है तो अभिभावक स्कूल की कंप्लेंट करें और सरकार तुरंत एक्शन लेगी।जरूरी है  की अभिभावक  विरोध में  कम्प्लेन  दर्ज  कराये।