UP :उत्तर प्रदेश में इस बार होने वाले चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग काफी ज्यादा सख्त है. आपको बता दें कि पहली बार चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी खर्च में खाने के दाम को भी जोड़ा जाएगा. अभी तक पूड़ी-सब्जी एक मिठाई व चाय-समोसा ही चुनावी खाना माना जाता था.

एक तरफ जहां कोरोनावायरस के कारण भारत के ऊपर काफी ज्यादा असर पड़ा है वहीं दूसरी तरफ चुनाव में नेता मौज कर रहे हैं. नेता अपनी भोजन की थाली में आज दाल रोटी सब्जी और कई तरह के आइटम शामिल करते हैं. इसे देखते चुनावी खर्च का हिसाब- किताब रखने वाली टीम ने पहली बार राजधानी की सीटों पर भोजन थाल को भी चुनावी खर्च में जोड़ा है.

UP :एक भोजन थाल 225 रुपए का

चुनावी खर्च का रेट चार जारी कर दिया गया है और रेट चार्ट जारी होने के बाद राजनीतिक दलों ने खाने में दाल रोटी जैसे थाल को शामिल करने का अनुरोध किया है.इसके बाद विधानसभा चुनाव के लिए भोजन थाल की दर व वस्तुओं का निर्धारण किया गया. सहायक नोडल व्यय अनुरीक्षण व सीटीओ मनोज तिवारी बताते हैं कि भोजन थाल में चार तवा रोटी, एक दाल, एक सूखी सब्जी, पनीर सब्जी, रायता, चावल, सलाद व एक मिठाई को रखा गया है. इसके लिए ₹225 का दर तय किया गया है.

UP :अभी तक पूड़ी सब्जी-चाय- समोसा ही था चुनावी खाना-

आपको बता दें कि अभी तक चुनावी खर्च के लिस्ट में खाने के नाम पर केवल पूरी समोसा और चाय को शामिल किया गया था. इस बार पानी की बोतल पर लगने वाले प्राइस को भी चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा.

करीब 10 पैसे का पड़ेगा एक एसएमएस-

चुनाव के प्रचार के लिए प्रत्याशी जो एस एम एस भेजेंगे उसकी दरें भी निर्धारित कर दी गई है. एक एसएमएस के लिए आपको ₹10 चुकाने होंगे.