UP :उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर के क्षेत्र में एक जोड़े ने धूमधाम से अपनी शादी रचाई और शादी के बाद दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल चली गई। लेकिन शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन की मौत हो गई।

रविवार के दिन दुल्हन अपने पति के घर के बाथरूम में अचेत पड़ी थी उसके बाद उसका पति उसे अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि दुल्हन की मौत के बाद उसके मायके और ससुराल में कोहराम मच गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने जानकारी दिया कि जांच में पता चला है कि बाथरूम में बिल्कुल भी वेंटिलेशन नहीं था। गीजर की गैस रिसाव होने के कारण नवविवाहिता की मौत हुई है।

UP :तीन फरवरी को हुई थी शादी –

नया रसूलपुर निवासी कारोबारी नितिन उर्फ निश्चल गुप्ता (29) की शादी तीन फरवरी को थाना दक्षिण के पेमेश्वर गेट निवासी ज्योति गुप्ता (27) के साथ संपन्न हुई थी। रविवार को ही ज्योति कुमारी को अपने मायके जाना था लेकिन जब वह नहाने बाथरूम में गई।

काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो पति को चिंता होने लगी। पति ने दरवाजे पर तेज पैर से मारा जिससे दरवाजा टूट गया। दरवाजा टूटने पर पति ने देखा कि ज्योति फर्श पर बेसुध होकर पड़ी है।

बाथरूम में नहीं था वेंटिलेशन –

बाथरूम में ज्योति अचेत पड़ी हुई थी जिसके बाद उसके पति निश्चल गुप्ता ने एक ऑटो करके उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां ज्योति कुमारी को मृत घोषित कर दिया गया।

नवविवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल और मायके में कोहराम समझ गया है और सभी लोग सदमे में है। जहां ज्योति को रविवार को मायके आना था वहीं रविवार के दिन ही ससुराल वालों ने मायके वालों को खबर दी कि ज्योति की मौत हो गई है।