UP :प्रयागराज कानपुर रूट पर सवारी गाड़ियां लेट नहीं होगी। रेलवे ने इसके लिए व्यवस्था कर दिया है। अब कानपुर प्रयागराज रोड पर जाने वाली सवारी गाड़ी लेट नहीं होंगी।
अब ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर (डीएफसी) के तैयार किए गए नए सेक्शन न्यू सुजातपुर से न्यू कानपुर तक अगले हफ्ते मालगाड़ी के संचालन की तैयारी है। आपको बता दें कि इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन लगाकर ट्रायल भी किया जा चुका है।
आप यहां सिग्नल का काम किया जा रहा है और जल्दी सिग्नल का काम पूरा कर लिया जाएगा। जैसे ही काम पूरा होगा मालगाड़ी का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
UP :कानपुर से कौशांबी के सुजातपुर स्टेशन तक 133 किमी ट्रैक तैयार-
डीएफसी ट्रैक जैसे ही शुरू हो जाएगा उसके बाद प्रयागराज कानपुर रोड पर सवारी गाड़ियों की लेटलतीफी खत्म हो जाएगी। यह गाड़ियां टाइम से चलने लगेंगी। पंजाब के लुधियाना से पश्चिम बंगाल के दानकुनी तक 1839 किमी का ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर बनाया जा रहा है।
इस सेक्शन में खुर्जा से भाऊपुर तक मालगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। उसके बाद कानपुर में रूरा से कौशांबी के सुजातपुर स्टेशन तक 133 किमी ट्रैक तैयार किया गया। रेल ट्रैक का परीक्षण होने के बाद ओवरहेड इलेक्ट्रिक का ट्रायल शुरू हुआ।
दोनों ट्रैक के ओएचई का सफल ट्रायल
एक महीना पहले एक ट्रैक के ओएचइ का ट्रायल सफल हो गया उसके बाद मंगलवार को दूसरा ट्रायल किया गया। आपको बता दें कि दोपहर में ट्रायल के लिए इलेक्ट्रिक इंजन न्यू कानपुर स्टेशन से शुरू किया गया। लगभग 10 इंजीनियरों की टीम के द्वारा रास्ते भर इस लाइन को जांच किया गया।
इस रूट पर 75 किमी प्रति घंटे की गति से इंजन चलाया गया। न्यू कानपुर से न्यू सुजातपुर तक डीएफसी के दो स्टेशन न्यू मलवा और न्यू रसूलाबाद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले हफ्ते तक इस्तेमाल गाड़ी का चलना शुरू हो जाएगा।