Latest Posts

UP :उत्तर प्रदेश के कानपुर के सामने आई निर्भया जैसी हैवानियत,मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद आंखों में 6 इंच का कील ठोका

UP :उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक बार फिर निर्भया जैसी घटना सामने आई है. यहां एक मासूम के साथ दरिंदगी के सभी हदें पार कर दी गई है. बच्चे के पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दरिंदगी की सारी कहानी बयान कर दिया है. हत्यारों ने सबसे पहले बच्च के एक आंख में कील घोंप कर फोड़ दिया है.

पोस्टमार्टम के दौरान 6 इंच का एक कील वहां से बरामद किया गया है. बच्चे के आंख में तिल इस तरह घोपा गया है कि कील ने बच्चे की आंख की रेटिना तक फाड़ दिया है. बच्चे को सिगरेट से दागा गया है और साथ ही साथ उसके साथ कुकर्म भी किया गया है.

- Advertisement -

मासूम का शव मंगलवार की सुबह खेत से बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे मोर्चरी में भिजवा दिया था.बुधवार तक सरकारी कागजातों में देरी होने के कारण पोस्टमार्टम दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू हो सका.पुलिस की तरफ से पंचायतनामा नहीं आ पाने के कारण देरी हुई थी.इस पर परिजनों ने पोस्टमार्टम में हंगामा भी किया।

मगर वहां मौजूद अन्य लोगों ने परिजनों को शांत कराया.उर्सला अस्पताल के डा. वीकेएस कटियार और डा. राजेश वर्मा के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया.

UP :सिर की चार हड्डियां टूटीं, हेड इंजरी से मौत

मासूम की मौत सिर पर वजनी वस्तु से प्रहार से हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक मौत का कारण हेड इंजरी है. उसके सिर पर वार किया गया था. जिससे सिर की चार हड्डियां टूट गईं और वह कोमा में चला गया.इसके बाद उसकी मौत हो गई.

जिंदा न रह जाए इसलिए दबाया गला

हत्या करने वाले मासूम को मारने की नीयत से ही घटना को अंजाम दे रहे थे.पहले आरोपितों ने मासूम का हाथों से गला दबाने का प्रयास किया.पोस्टमार्टम में स्ट्रेंग्यूलेशन की भी पुष्टि हुई है और मासूम के गले में निशान भी मिले हैं. इसके बाद भी जब उन्हें संतुष्टि नहीं हुई तो आरोपितों ने उसके सिर पर भारी हथियार से वार कर दिया.

बच्चे को जान से मारने से पहले अपराधियों ने उसे खूब पीटा है और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया है. जब तक बच्चे के साथ चली है तब तक उस पर अत्याचार अपराधियों के द्वारा किया गया है. इस घटना ने एक बार फिर से निर्भया हत्याकांड को याद दिला दिया है.

Latest Posts

Don't Miss