Latest Posts

UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा में बेटियों का जलवा,फतेहपुर की दिव्यांशी बनी 12वीं टॉपर

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 4:00 बजे जारी कर दिया है और इस साल लड़कियों ने परचम लहराया है। बता दे कि काफी लंबे समय से छात्र-छात्राएं परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे क्योंकि परीक्षा खत्म होने के बाद उन्हें बेसब्री से परिणाम का इंतजार था ताकि वह अपने आगे की पढ़ाई जारी रख सकें।

बारहवी में प्रदेश टॉपर फतेहपुर की दिव्यांसी रहीं। इन्होंने 95.40 फीसदी अंक प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप ने 95 अंक के साथ रहीं। कानपुर के प्रखर पाठक, फतेहपुर के बालकृष्ण, प्रयागराज की आंचल यादव ने 94 फीसदी अंके के साथ तीसरा स्थाव हांसिल किया।

- Advertisement -

बता दें कि हाईस्कूल में कानपुर के प्रिंस पटेल ने प्रदेश टॉप किया है। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 22,50,742 परीक्षा में बैठे। दो लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी थी।

बता दे कि आप यूपी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड में दसवीं की परीक्षा का रिजल्ट भी 2:00 बजे जारी किया और इस परीक्षा में प्रिंस कुमार पटेल टॉप पर रहे। लेकिन इस परीक्षा का रिजल्ट में भी लड़कियों का जलवा देखने को मिला और इसमें भी प्रयागराज की बेटियों ने अपना जलवा बखीरा। बता दे कि यूपी बोर्ड परीक्षा इस साल काफी देर से आयोजित हुआ। कुछ दिनों पहले योगी सरकार की सख्ती के बाद रिजल्ट जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा था कि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी हो।

Latest Posts

Don't Miss