उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद परीक्षा होने वाला है जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। परीक्षा में अब अधिक समय नहीं बचा है और इसको लेकर कई तरह के अपडेट भी जारी किए गए हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में होने वाले परीक्षा को लेकर सरकार ने परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। आपको बता दें कि जल्दी परीक्षार्थियों के लिए डेट सेट कर दिया जाएगा और परीक्षा का डेट भी अनाउंस हो जाएगा
बोर्ड ने भौतिकी के पेपर में इन टॉपिक से सवाल नहीं पूछने का फैसला लिया है।
किन चैप्टर से कम किया गया है पाठ्यक्रम
खंड-क
इकाई-1. स्थिर विद्यतिकी।
इकाई-2. धारा विद्युत ।
इकाई-3. विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव तथा चुम्बकत्व।
इकाई-4. वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धाराएं।
इकाई-5. वैद्युत चुम्बकीय तरंगे।
खंड-ख
इकाई-1. प्रकाशिकी।
इकाई-2. द्रव्य तथा विकिरणों की दैत प्रकृति।
इकाई-3. परमाणु तथा नाभिक।
इकाई-4. इलेक्ट्रानिक युक्तियां।
उपयुक्त कई चैपटर्स से पाठ्यक्रम में कमी की गई है। ताकि छात्र-छात्राओं को तैयारी करने में आसानी हो सके।
पेपर हल करने के लिए मिलेगा कुल कितना समय-
परीक्षार्थियों के लिए मॉडल पेपर जारी कर दिया गया है। परीक्षा मॉडल पेपर के सहयोग से परीक्षा में अपना उत्तर सही कर सकते हैं।
छात्र-छात्राओं को पेपर हल करने के लिए तीन घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें 15 मिनट का समय विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड में नकल के रोकने के लिए कई तरह की तैयारियां की गई है। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाकर नकल करने वालों पर निगरानी रखी जाएगी।