एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चल रहा है वहीं दूसरी तरफ छात्रों को इंतजार है कि कब बोर्ड परीक्षा का डेट शीट रिलीज होगा। बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है और अब जल्द ही परीक्षा का डेट शीट रिलीज किया जा सकता है।
आपको बता दें कि परीक्षा के लिए केंद्र का चयन भी किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षा होनी है जिसको लेकर अभी तक कोई भी अपडेट सामने नहीं आ रहा है. जानकारों की मानें तो जैसे ही उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव खत्म होगा उसके बाद तुरंत ही परीक्षा का डेट शीट रिलीज कर दिया जाएगा। आज उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव चल रहा है।
यूपी विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. 10 मार्च को इसके लिए रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा और उसके बाद उम्मीद है कि बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दिया जाए।
बोर्ड की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि परीक्षार्थी अपनी तैयारियां जारी रखें क्योंकि मार्च के अंतिम सप्ताह तक परीक्षा लिया जा सकता है। परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए समय-समय पर यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस महीने के अंत तक प्री बोर्ड की परीक्षाएं ले ली जाएगी। प्री बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है और जल्द ही इसका एग्जाम ले लिया जाएगा।