UP Board Exam 2022 :उत्तर प्रदेश बोर्ड ने अभी तक अपने बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी नहीं किया है. छात्र बेसब्री से परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बोर्ड अभी किसी भी तरह का ऑफिशियल जानकारी प्रदान नहीं किया है. वैसे जानकारों की मानें तो यूपी बोर्ड की परीक्षाएं विधानसभा चुनाव के बाद ली जाएंगी.

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने प्री परीक्षा को हर हाल में आयोजित करने का आदेश दिया है.उत्तर प्रदेश बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में यूपी प्री बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन करवाया जाएगा. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in चेक करते रहना जरूरी है.

वैसे भारत के कई राज्यों ने अपने बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. सीबीएसई के द्वारा भी बोर्ड के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है लेकिन अभी उत्तर प्रदेश बोर्ड ने किसी भी तरह की जानकारी परीक्षा को लेकर प्रदान नहीं किया है. लेकिन इतना तो तय है कि बोर्ड परीक्षा विधानसभा चुनाव के बाद ही होगी

उत्तर प्रदेश में 4 चरणों में विधानसभा चुनाव ) का आयोजन किया जाएगा. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल विधानसभा चुनाव 2022 का रिजल्ट जारी होने के बाद किया जाएगा. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यूपी बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में यूपी प्री बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाएगा.

जरूरी है कि परीक्षार्थी समय समय पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें. ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहने से परीक्षार्थियों को सही जानकारी समय पर मिल पाएगी.

 UP Board Exam 2022: किसी हाल में स्थगित नहीं होगी बोर्ड परीक्षा-

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10 के बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2800000 स्टूडेंट्स ने और कक्षा 12 के परीक्षा के लिए 2400000 परीक्षार्थियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल किसी भी हाल में परीक्षा स्थगित नहीं किया जाएगा.