उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद के द्वारा क्लास 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। इस साल पुराना महामारी और चुनाव के कारण परीक्षा लेने में थोड़ी देरी हो गई और परीक्षा लेने के बाद रिजल्ट घोषित होने में भी देरी हो गई लेकिन अब रिजल्ट जारी किया जा चुका है।
परिणाम जारी करने के बाद अब बोर्ड ने दोनों ही कक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए आवेदन आमंत्रित करने शुरू कर दिए हैं। जो भी परीक्षार्थी यूपी बोर्ड के परीक्षा में भाग लिए थे लेकिन वह अपने नंबर से सोच नहीं है वह स्कूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
इस तारीख तक कर लें आवेदन-
यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 12 जुलाई, 2022 को निर्धारित की गई है। छात्र इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें कॉपियों की स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे।
कैसे करें स्क्रूटनी के लिए आवेदन?
छात्र आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करें-:
सबसे पहले छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
अब होम पेज पर दिखाई दे रहे स्क्रूटनी से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी (रोल नंबर और जन्मतिथि) को दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब विषय को चुनें।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट निकलवा लें।