UP :उत्तर प्रदेश में क्लास 9 से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 7 फरवरी से खुल जाएंगे। कोरोनावायरस के कारण काफी लंबे समय से स्कूल बंद चल रहे थे। स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही थी। अब सरकार ने फैसला लिया है कि कक्षा 9 से लेकर 12वीं तक के बच्चों के लिए ऑफलाइन क्लासेस शुरु कर दी जाएगी।
अपर प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी (Additional Principal Secretary Avnish Awasthi) ने जानकारी दिया कि 7 फरवरी से स्कूल खोल दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि को covid guideline का स्कूल में सख्ती से पालन कराया जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में काफी लंबे समय से स्कूल बंद चल रहे थे। लेकिन अब प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से कम हो रहे हैं जिसके बाद स्कूल खोलने की मांग की जाने लगी। सरकार ने लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोलने का फैसला लिया है।
स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन (School Managers Association) की तरफ से भी 7 फरवरी से ऑनलाइन क्लासेज को बंद करने का ऐलान कर दिया गया था. मुख्यमंत्री ने भी गोरखपुर का रैली के दौरान 6 फरवरी से स्कूल खोलने का घोषणा किया था। काफी लंबे समय से मांग किया जा रहा था कि ऑनलाइन ठीक से पढ़ाई नहीं हो पा रही है और बच्चों की परीक्षाएं सिर पर है जिसको देखते हुए ऑफलाइन क्लास शुरू करने का फैसला लिया गया।
UP :मार्च अप्रैल में हो सकती है परीक्षाएं-
अभी तक सीबीएसई, आईएससी या यूपी बोर्ड, किसी ने भी 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी नहीं किया है, लेकिन ऐसी संभावना है कि जैसे विधानसभा चुनाव खत्म होगा परीक्षाएं होगी।