Latest Posts

UP Weather : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,उत्तर प्रदेश में फिर होगी बारिश

उत्तर प्रदेश में इस साल सर्दी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल सर्दी के कारण लोग उनकी परेशानियां खूब बड़ी है और सबसे बड़ी बात तो यह है कि अभी भी कई जिलों में सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। फरवरी का महीना खत्म होने वाला है लेकिन अभी भी सुबह और शाम के समय ठंड जरूर लग रही है। इस साल वैज्ञानिकों का कहना है कि जिस तरह ठंड अधिक पड़ी, उसी तरह इस साल गर्मी भी काफी अधिक पड़ेगी।

पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण प्रदेश में फसल पूरी तरह से खराब हो गई इसका साफ असर आजकल देखने को मिल रहा है। हरी सब्जियों की कीमत काफी अधिक बढ़ गई है।

- Advertisement -

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आगामी 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में कुछ ज्यादा अंतर नहीं देखने को मिलेगा। इसके बाद तेजी से मौसम का मिजाज बदलेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान के सामान्य से अधिक पहुंचने के आसार हैं।

स्काईमेट वेदर के अनुसार, 21 फरवरी को यूपी के कुछ हिस्से में बादल छाने के आसार हैं। इस दौरान मध्यम से कम बारिश की संभावना बन रही है। वहीं, आईएमडी ने आगामी दो सप्ताह के मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अधिकतर दिन देश के शेष हिस्सों में मौसम के शुष्क रहेगा। 24 फरवरी से दो मार्च के बीच देशभर के न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी। जिससे गर्मी बढ़ने का अनुमान है। इस साल मार्च के आखिरी सप्ताह से तेज गर्मी पड़ने की आशंका है।

Latest Posts

Don't Miss