उत्तर प्रदेश में चुनाव की तैयारियां जोर शोर से हो रही है वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के 11 ऐसे गांव हैं जहां के लोग इस साल आखिरी बार चुनाव करेंगे। उत्तर प्रदेश का यह जिला सोनभद्र है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां के अधिकतर लोगों ने नोटा दबाया था।
2022 के दौरान जहां लोगों में उत्साह है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 200 किलोमीटर दूर झारखंड और छत्तीसगढ़ के सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के 11 गांव के लिए यह विधानसभा चुनाव आखिरी चुनाव होगा।
क्योंकि इस गांव में किसी भी पार्टी के नेता या विधायक ने इन की बुरे दिनों में कोई मदद नहीं की है। यहाँ 11 गाँव ऐसे हैं जहां लोग चुनाव को लेकर बिल्कुल खामोश है।
आपको बता दें कि यहां सिंचाई के लिए एक डैम बन रहा है। 2023 तक यह डैम बनकर तैयार हो जाएगा। यह डैम के शुरू होने के बाद यहां के 11 गांव पूरी तरह से डूब जाएंगे। एक तरफ जहां इस गांव के लोगों को अपना घर छीनने का दुख है वहीं दूसरी तरफ यहां के लोगों के पास अभी तक रोजगार भी नहीं है।
Up : मार्च में आखिरी बार करेंगे वोट-
सोनभद्र जिले के 11 गांव के लोग 7 मार्च को आखरी बार अपना वोट डालेंगे। आपको बता दें कि कनहर बांध बनने से यह गांव पूरी तरह से डूब जाएंगे। वैसे तो कुछ लोगों का कहना है कि सरकार सिंचाई व्यवस्था के लिए कनहर बांध बनाकर सही कर रही है। लेकिन यह लोग यह बात भी कह रहे हैं कि हम अपने दादा परदादा का पुश्तैनी जमीन छोड़कर जाएंगे जो हमें बिल्कुल रास नहीं आ रहा है।
आपको बता दें कि सरकार ने इन लोगों को दूसरी जगह रहने की जमीन दे दी है और वहां मकान का निर्माण भी कराया जा रहा है। लेकिन इस गांव के लोग अपना पुश्तैनी मकान छोड़कर जाने में बिल्कुल भी खुश नहीं है उन्हें ऐसा लग रहा है कि हम अपना पुश्तैनी मकान कैसे छोड़ दें। कनहर डैम बनने के बाद यह 11 गांव पूरी तरह से डूब जाएंगे और इन गांव का नामो निशान मिट जाएगा।