अभी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने के लिए आपके पास एक सुनहरा मौका है। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए छात्र बड़ी-बड़ी कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करते हैं। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने के लिए सरकार में एक सुनहरा मौका बच्चों के लिए लाया है।
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। मुख्य सेविका के 2693 पदों पर भर्ती होगी। आपको बता दें कि इसके लिए आपको 3 अगस्त से फॉर्म भरना होगा।
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि- तीन अगस्त
ऑनलाइन आवेदन/शुल्क जमा/आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि – 24 अगस्त
आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 31 अगस्त
मुख्य सेविका मुख्य परीक्षा
अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग पीईटी-2021 (PET) के स्कोर के आधार पर ही की जाएगी। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन का प्रावधान नहीं है।
ऑनलाइन आवेदन आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से होंगे।