Uttar Pradesh के सोनभद्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोनभद्र से आए मामले को सुनने के बाद आपको प्यार मोहब्बत जैसी बातों से विश्वास ही उठ जाएगा. यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पत्नी ने शादी के समय लिए सभी कसमें वादों को तोड़कर अपने ही पति की हत्या करवाई.
सोनभद्र के दुद्धी नगर पंचायत के वार्ड 6 में गुरुवार को हुए राजीव श्रीवास्तव की हत्या के मामले में नया मोड़ आया है. पुलिस ने हत्या के आरोपी राजीव श्रीवास्तव की पत्नी ममता श्रीवास्तव और उसके प्रेमी लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें कि राजीव श्रीवास्तव की पत्नी ममता श्रीवास्तव का प्रेम प्रसंग लव कुश श्रीवास्तव के साथ चल रहा था जिसके बाद दोनों ने यह प्लान बनाया कि राजू श्रीवास्तव को रास्ते से हटा दिया जाएगा.
Uttar Pradesh : पत्नी और प्रेमी ने मिलकर किया पति की हत्या-
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्या का खुलासा किया और बताया कि पत्नी और उसके प्रेमी दोनों ने मिलकर राजीव की हत्या की थी. दोनों ने पहले मिलकर राजीव श्रीवास्तव की पिटाई की और उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जिस जगह पर राजीव श्रीवास्तव का मर्डर हुआ है वहां से दो जिंदा कारतूस एक तमंचा और एक प्लास्टिक का पाइप बरामद हुआ है.
ममाले का खुलासा करते हुए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार की रात राजीव श्रीवास्तव की गला दबा कर हत्या कर दी गई थी. पूछताछ करने पर पत्नी ने बताया कि जब उसके पति राजीव श्रीवास्तव और उसके बच्चे खाना खा रहे थे तभी कुछ लोग घर में घुस आए. उसके बाद वह लोग पति पत्नी की पिटाई करने लगे. उन्होंने कहा कि मैंने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन घटनास्थल पर जाने के बाद कुछ और ही मामला सामने आया.
एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दुद्धी प्रभारी निरीक्षक के साथ ही एसओजी, स्वाट व सर्विलांस टीम को मामले के खुलासे के लिए लगाया था. एसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि घटना में संलिप्त अभियुक्त विढमगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर कहीं भागने के फिराक में है. इस पर पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन गेट से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस इस मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही है.