Uttar Pradesh मे लगातार होने वाली बारिश के कारण ठंड काफी ज्यादा बढ़ गया है. प्रदेश के कई इलाकों में पानी के साथ ओले भी गिर रहे हैं. ओले गिरने के कारण एक तरफ जहां पारा लुढ़क गया है वहीं दूसरी तरफ फसल भी बर्बाद हो रहे हैं.

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण गरज के साथ बारिश होने की संभावनाएं बताई जा रही हैं. गुरुवार के दिन कई जगह पर भारी बारिश हुई इसके साथ ही साथ ओले गिरे. राज्य में होने वाली बारिश के कारण आलू सरसों और मटर की फसल पूरी तरह से खराब हो गई है. बारिश और ओले ने सबसे ज्यादा परेशानी किसानों की बढ़ाई है.

आज प्रदेश में रात का तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा. आपको बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में ठंड काफी ज्यादा बढ़ जाएगी. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ गोरखपुर कानपुर शाहजहांपुर आदि इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है.

Uttar Pradesh :कानपुर का मौसम-

कानपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना बताई गई है.ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिरने की संभावना है.जबकि अधिकतर 14 डिग्री रहने की जानकारी दी जा रही है.

प्रदेश में शनिवार के दिन न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने क्या जानकारी मौसम विभाग ने दिया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 दिनों में उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी. भारी बारिश के साथ-साथ प्रदेश में तेज हवाएं चलेंगे जिसके कारण तापमान लुढ़क जाएगा.  भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में पानी जमा हो गया है.