Uttar Pradesh :एक बार फिर से वह मौका आया है जो पर्यटकों के लिए ताजमहल में निशुल्क 3 दिन प्रवेश मिलेगा। इन 3 दिनों में ताजमहल में मुमताज महल और शाहजहां का असली कब्र लोग देख सकेंगे। आपको बता दें कि सहजहां का तीन दिवसीय उर्स मनाया जाएगा मुगल शहंशाह शाहजहां का 367वां उर्स 28 फरवरी से शुरू होगा, जो तीन दिन तक चलेगा। तीनों दिन ताजमहल के तहखाने में बनी शाहजहां-मुमताज की असली कब्रों को पर्यटक देख पाएंगे।
28 फरवरी और 1 मार्च को पर्यटक दोपहर 2:00 बजे के बाद ताजमहल में फ्री में प्रवेश कर सकेंगे। 2 मार्च को दोपहर 2:00 बजे तक ताजमहल में फ्री में पर्यटक जा सके हैं।शाहजहां उर्स कमेटी के मुनव्वर अली ने बताया कि शाहजहां के तीन दिवसीय उर्स की शुरुआत 28 फरवरी को होगी।
एक मार्च को दोपहर दो बजे से संदल की रस्म होगी। शाहजहां मुमताज की असली कब्रों पर कमेटी के सदस्य संदल पेश करेंगे।
खुद्दाम ए रोजा कमेटी अध्यक्ष ताहिरुद्दीन ताहिर ने बताया कि दो मार्च को सुबह से ही ताज में चादरपोशी शुरू हो जाएगी। ताज के रॉयल गेट पर शहनाई वादन होगा और फोरकोर्ट में लंगर बांटा जाएगा। पहले दो दिन ताजमहल में दोपहर दो बजे के बाद नि:शुल्क प्रवेश होगा, वहीं उर्स के आखिरी दिन 2 मार्च को सुबह सूर्योदय से सर्यास्त तक पर्यटक नि:शुल्क प्रवेश कर पाएंगे।
Uttar Pradesh :झंडा, बैनर, पोस्टर, ढोल, लाइटर रहेगा प्रतिबंधित-
सैयद मुनव्वर अली ने बताया कि उर्स के तीनों दिन ताज में प्रतिबंधित वस्तुएं अंदर नहीं जा सकेंगी। बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटखा, पान मसाला, झंडा, बैनर, पोस्टर, किताब, 36 इंच से बड़ा ढोल, बैंड बाजा, पेचकस, लाइटर, चाकू आदि नहीं ले जा पाएंगे।