Latest Posts

Virat Kohli के शानदार पारी के बाद बीवी अनुष्का शर्मा ने लिखा शानदार नोट,किंग कोहली के फैन हुए इमोशनल

भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में भले ही दोहरे शतक से आज चूक गए लेकिन हर जगह उनकी तारीफ हो रही है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में मेजबान ने पहली पारी में 571 रन लगाएं. हालांकि विराट कोहली इस मैच में दोहरा शतक लगाने से चूक गए.

आपको बता दें कि 364 गेंदों पर 15 चौकों की बदौलत 186 रन बनाए इस पारी के उनकी अनुष्का शर्मा ने बहुत बड़ा खुलासा किया.आज धाकड़ क्रिकेटर विराट कोहली ने अहमदाबाद टेस्ट में खूब कमाल दिखाया.उन्होंने लगभग 3 साल बाद इस फॉर्मेट में शतक जड़ा है.

- Advertisement -

images 2023 03 12T184830.305

आपको बता दें कि विराट के करियर का यह 75 वा इंटरनेशनल सेंचुरी है. इसी बीच अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ ऐसा लिखा कि क्रिकेट फैंस भी हैरान हो गया.

images 2023 03 12T184853.408

अनुष्का शर्मा ने लिखा कि बीमार होने के बावजूद इस संयम के साथ खेलना मुझे हमेशा प्रेरित करते हो. इसको पढ़कर विराट के फैंस इमोशनल हो गए हैं वहीं दूसरी तरफ हर कोई हैरान हो गया है.

images 2023 03 12T184919.127

The post Virat Kohli के शानदार पारी के बाद बीवी अनुष्का शर्मा ने लिखा शानदार नोट,किंग कोहली के फैन हुए इमोशनल first appeared on Bihar News Now.

Latest Posts

Don't Miss