Weather update :त्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह बारिश होने के बाद मौसम साफ हो गया था। लेकिन एक बार फिर से मौसम वैज्ञानिकों ने अलर्ट जारी किया है कि प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। आज प्रदेश में धूप खिलने से लोगों को राहत तो जरूर मिली थी लेकिन ठंडी हवाओं के कारण एक बार फिर से गलन बढ़ गया है।

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है की एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल,राजस्थान, हरियाणा,पंजाब में भारी बारिश हो सकती है।

पर्वतीय राज्यों से आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 फरवरी को प्रदेशभर में हल्की बारिश होने के आसार हैं। 10 फरवरी को मुख्य रूप से मौसम साफ रहेगा, जिसके कारण दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

 Weather update  :पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय-

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय थोड़ी धुंध देखने को मिली उसके बाद धूप निकल गई थी। लेकिन इसी बीच मौसम वैज्ञानिक जेपी गुप्ता ने अलर्ट जारी किया है। जेपी गुप्ता के अनुसार आने वाले दिनों में एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है।

बन सकती है कोल्ड डे स्थिति-

पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है। बारिश होने से सबसे ज्यादा नुकसान दलहनी फसलों को हो रही है जिसके कारण किसानों की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है।